IndA vs NZA: Sanju Samson, Prithvi Shaw shine as India A beat NZ A by 5 wickets | Oneindia Hindi

2020-01-22 113

Prithvi Shaw flourished yet again as India A notched up a convincing five-wicket victory over New Zealand A in the first unofficial ODI here on Wednesday.the 20-year-old Shaw smashed 48 off 35 balls to lay the foundation for the visiting team’s chase. Wicketkeeper Sanju Samson, who replaced Dhawan in India’s T20 squad, blazed away to a 21-ball 39.

भारतीय क्रिकेट टीम साल के पहले विदेशी दौरे के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पहले ही न्यूजीलैंड में पहुंच चुके हैं और इंडिया ए की तरफ से सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। इंडिया ए की टीम ने तीन अनाधिकारिक वनडे सीरीज के मुकाबले की शुरुआत जीत के साथ की है। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल कर इंडिया ए ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन की बेहतरीन पारी ने टीम को आसान जीत दिलाई।

#IndAvsNZA #SanjuSamson #PrithviShaw

Free Traffic Exchange